जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के तहत रविवार को मकर संक्रांति महोत्सव के तहत बाबा श्याम के दरबार में रंग बिरंगी विभिन्न तरह की सैकड़ों पतंगों की मनोहारी झांकी भी सजाई गई। हर रंग की पतंगों की विशेष झांकी को देखने के लिए बड़ी श्रद्धालुओं ने आयोजन में हाजिरी लगाई और श्याम बाबा के दर्शन कर निहाल हुए।
संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि श्याम बाबा के महोत्सव में अखंड ज्योत और सुगंधित पुष्पों से विशेष श्रंगारित झांकी के दर्शन के लिए भक्तगण बड़ी संख्या में पहुंचे और श्याम बाबा के महामंत्र ओम श्री श्याम देवाय नमः का जाप किया। श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम से हाथ जोड़कर विनती की। बाबा शाम को तिल-गुड़ से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का विशेष भोग अर्पण किया गया।
इस मौके पर बाबा श्याम के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति हुई तो श्रद्धालुओं ने दोनों हाथ उठाकर तालियां बजाई तो श्रद्धालुओं और गायको का जोश दुगना हो गया, फिर शुरू हुआ भजनों का सिलसिला देर रात तक चला जिसमें भजन गायकों ने बाबा श्याम के दीवाने… डोर थाम पतंग उड़ाओ श्याम जी..मुरलीवाला पतंग उडाले रे … खाटू नगरी है मनभावन जठै बिराजे श्याम. … बाबा के दरबार में खाली जाए ना कोई… आदि भजनों से आयोजन स्थल गुंजायमान हो गया। भक्तों ने बाबा श्याम के मनोहरी दरबार मैं अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए अर्जी पेश की।
आयोजन में श्याम बाबा के भजनों का सिलसिला शुरू हुआ तो हालत यह हो गए की भजन गायक अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। आयोजन के विश्राम पर श्याम बाबा के जयकारों के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने भावों की गंगा में गोते लगाते हुए जमकर नृत्य गान किया। आयोजन में भक्तजनों ने रंगीन दुपट्टे इत्र और पुष्प वर्षा से वातावरण को महका दिया। महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज खाटू धाम से पुरुषोत्तम महाराज प्रकाश दास महाराज ने भजन संध्या में शिरकत की।
प्रारंभ में संस्था के पदाधिकारियों ने बाबा श्याम के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना कर मोरपंखी धारण करवाई और श्याम प्रभु से सुख समृद्धि की विनती की। भक्तों ने बाबा श्याम की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की। आयोजन के विश्राम पर भक्तों को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया। ज्योत सेवा में पंकज महाराज और गोविंद महाराज रहे।
24 घंटे अनवरत चली भजन संध्या
यह भजन संध्या अग्रवाल फार्म मानसरोवर सेक्टर 113 के श्री श्याम पार्क में 24 घंटे अनवरत चली जिसमें उपस्थित ख्यातनाम भजन गायकों ने अपने प्रिय भजनों से बाबा श्याम के दरबार में गुणगान किया। कार्यक्रम स्थल को झंडे, बंदरवाल, बाबा श्याम के कट आउट, बैनर और पोस्टर आदी से सजाया गया।