जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में गुरुवार दिनदहाड़े को घर में घुसकर महिला की हत्या कर लूट की वारदात करने का मामला सामने आया है। लूट और हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई । फिलहाल लूट और हत्या करने वाले बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल सहित अन्य जगहो पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि घटना विद्याधर नगर इलाके की है। जहां दो अज्ञात युवकों ने लूट की नियत से घर में घुसे और महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला को बंधक बनाकर वारदात की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने शहर में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात बदमाश दिख रहे है, जिन्हें चिन्हित तलाश की जा रही है।