जयपुर। श्री जैन रत्न युवक परिषद् जयपुर 24 वें रक्तदान शिविर तीसरे दिन लालभावन जैन स्थानक में प्रातः 10बजे से सायं 4 बजे तक 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के लोगों ने 98 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम प्रभारी अनंत जैन ने बताया कि रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है तथा ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने हेतु लोगों प्रेरित किया, आज के रक्तदान शिविर में महिलाओं को भी अच्छी संख्या में भागीदारी रही।
समाज सेवी श्री सुमेर सिंह जी सा बोथरा एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशू राजू मंगोडीवाला ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में अध्यक्ष सुनील कोठारी, कार्याध्यक्ष पीयूष सुराना ने बताया इसी कड़ी के 4 दिवसीय कार्यक्रम में आगे चलते हुए कल महावीर नगर,पांच्यावाला,महारानीफर्म,प्रताप नगर ,मानसरोवर ,राधानिकुंज में कल शिविर आयोजन है सुबह 10 से शाम4 बजे तक है । इस कड़ी में अभी तक चलते हुए 350 यूनिट एकत्रित की गई।मंत्री अभिनंदन जामड़ ,उपाध्यक्ष आशीष बोथरा, अभिनव गोखरू, का सराहनीय योगदान रहा।