जयपुर। एसआरके हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने जन्मजात मोतियाबिंद और भेंगेपन से जूझ रही एक 20 वर्षीय युवती को इन समस्याओं से निजात दिलाने में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभूति शर्मा ने ऑपरेशन कर इस बेहद जटिल समस्या को ठीक किया। शर्मा ने बताया कि युवती का विवाह होने में इस समस्या के चलते परेशानी आ रही थी जबकि युवती में जन्मजात मोतियाबिंद और भेंगापन था।
उन्होंने बताया कि चार साल की उम्र में आंख में कांटा चुभने के कारण महिला को ट्रॉमेटिक केट्रेक्ट की समस्या हो गई थी, साथ ही भेंगापन भी था। ऐसे में चोट लगी आंख में ऑपरेशन करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, फिर पूरी टीम के समग्र प्रयासों से ऑपरेशन सफल रहा। इसके बाद लेंस इम्प्लांट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि युवती के भेंगेपन में भी काफी हद तक कमी आ चुकी है। बकौल शर्मा आंख से जुड़ी समस्याओं के सामने आते ही उनके इलाज के लिए एक्सपर्ट चिकित्सको से संपर्क करना चाहिए, जिससे समस्याएं भयावह रूप ना ले सके।