February 4, 2025, 10:37 am
spot_imgspot_img

जयपुर आर्ट वीक 27 से, ऐतिहासिक स्मारकों पर दिखाई देगा कला का जादू

जयपुर। पब्लिक आर्ट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीएटीआई) की ओर से 27 जनवरी से 3 फरवरी तकजयपुर आर्ट वीक का आयोजन किया जाएगा। आर्ट वीक के चौथे संस्करण में हवामहल, जल महल, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, गोलेछा सिनेमा, जवाहर कला केंद्र, पिंक सिटी स्टूडियो, म्यूजियम ऑफ मीनाकारी हेरिटेज, आम्रपाली म्यूजियम एवं पीएटीआई मुख्यालय जैसे शहर के प्रमुख स्थल और संग्राहलय में प्रदर्शनियां, साईट इंस्टॉलेशन, परफॉरमेंस और वर्कशॉप्स का भव्य आयोजन किया जाएगा। अवतो बैरो बाजे थीम पर आधारित यह आयोजन दुनिया भर के जाने-माने और प्रख्यात 30 से ज्यादा आर्टिस्ट्स का उल्लेखनीय कार्य प्रस्तुत करेगा।

जिसमें लगभग 10 अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट्स और 20 से अधिक समकालीन कलाकारों के कार्यों को प्रदर्शित करेगा। इनमें कुछ कलाकरों का सीधा जुड़ाव राजस्थान से है और कुछ आज देश के विभिन्न कोनों में प्रशंसनीय उपलब्धियां हासिल कर चुके है। कार्यक्रम को राजस्थान के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, नगर निगम जयपुर, जवाहर कला केंद्र, ब्रिटिश काउन्सिल इंडिया, इंस्टीट्यूट फ्रांसेस, गैलरी एसस्पेस, आकार प्रकार, जयपुर विरासत फाउंडेशन आदि का महत्वपूर्ण सहयोग मिला है।

ये कलाकार बिखेरेंगे जलवा:

इस आठ दिवसीय कला उत्सव में अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट्स में ऑस्ट्रेलिया से एड्रियन फेर्नेडेज, ईरान से अरजु जरगर, इजराइल – तेल अवीव से एरेज नेवी पाना, इटली से लोरेंजो विट्टरि, कनाडा से मॉरिक रोमैको, ईरान – जिरॉफ्ट से नताशा सिंह, श्रीलंका – कोलम्बो से कुमकुम फेर्नेंडो, फ्रांस से गैस्पर्ड कॉम्बस, बर्लिन से एलिनोर यूलर वहीं दिल्ली से मनीषा गेरा बसवानी, नेहा लूथरा, विनायक मेहता, पल्लवी गांधी, जमशेदपुर से अंशु कुमारी, कोलकाता से मानसी शाह, मुंबई से शिल्पा बावने, बैंगलोर से अनिन्दा सिंह, हर्षित अग्रवाल, मथुरा से रजनी आर्या, कोलकाता से प्रताप मन्ना और पृथ्वीश, मध्यप्रदेश से निश्चय ठाकुर के साथ ही राजस्थान से नंदन घीया, निशांत घीया, वगरन चौधरी, वलय गाजा, नरेंद्र कुमार सैन, रोहिणी सिंह, शुभम शर्मा, दीपा कुमावत, रियाजउद्दीन आदि अपने क्यूरेट किए गए खास कलेक्शन को शोकेस करेंगे। खुले आवेदनों द्वारा 250 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं जिनमें से इन आर्टिस्ट्स का चयन अंतराष्ट्रीय जूरी डेरियस सनाई, जुडिथ ग्रीर, राणा बेगम और जय दानानी ने किया। इन सभी चयनित कलाकारों को नंदन घिया और मनीषा गेरा बासवानी ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

नए कलाकारों को मिलेगी नई राह:

पीएटीआई की संस्थापक अध्यक्ष सना रिजवान ने बताया कि जयपुर आर्ट वीक की स्थापना नई पीढ़ी के समकालीन कलाकारों को मंच प्रदान करने और जयपुर के आर्ट लवर्स को समकालीन कला से जुडऩे के लिए बनाया गया है। जिसमें इस आठ दिनों तक पूरे जयपुर शहर में कलात्मक उत्सव बना रहेगा। जयपुर की खूबसूरत धरोहरों पर आर्ट इंस्टॉलेशन, ग्रुप शो के साथ ही शाम को रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा दुनियाभर से आए जाने-माने आर्ट एक्सपर्ट्स की चर्चाओं के माध्यम से नए आर्टिस्ट्स को नए मार्ग मिलेंगे।

देखने को मिलेंगे पारंपरिक दरवाजे-चौखट:

पीएटीआई की निदेशक एमा समनर ने बताया कि प्रतिदिन नए कार्यक्रम होंगे। ओपनिंग डे को जादगार बनाने के लिए रामबाग पैलेस में खूसबूरत म्यूजिकल नाईट का आयोजन होगा। साथ ही सोशल डिजाइन कलेक्टिव के अंतर्गत अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर वास्तुकला से जुड़े कलाकारों का एक समूह एक विशाल इंस्टॉलेशन का अनावरण करेगा। यह अनूठा प्रोजेक्ट म्यूजियम के अग्रभाग को एक इंटरैक्टिव सार्वजनिक स्थल में बदल देगा।

इस स्थान को ऐसा डिजाइन किया गया है कि आगंतुक यहां चढ़ सकते हैं, बैठ सकते हैं और राजस्थान के पारंपरिक दरवाजों और चौखटों से प्रेरित मूर्तियों के साथ जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। यह इंस्टॉलेशन कला और वास्तुकला के माध्यम से दर्शकों को सोचने और आत्ममंथन करने के लिए प्रेरित करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles