सीकर/ अजमेर। विद्युत वितरण निगम के रिक्को क्षेत्र के उपभोक्ताओं के इस माह के विद्युत बिलों में अर्बन सेस लगकर आया है जो कि पूर्व में लघु उद्योग भारती के प्रयासों से हटाया जा चुका था।
लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग एवं सीकर ईकाई संरक्षक रामनिवास रॉयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में अजमेर विद्युत वितरण निगम के सम्बंधित अधिकारीयो से लघु उद्योग भारती ने बात कर स्मरण कराते हुएं कहा कि यह अर्बन सेस रिक्को क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर लागू नहीं है अतः हटाने का कष्ट करें। इस पर आधिकारियों ने सहमति जताई है।
AVVNL के उपभोक्ता बिलडेस्क पर चेक कर लें अर्बन सेस कम हो गया होगा। नहीं हुआ तो अगले बिल में क्रेडिट मिल जाएगी। फ़िर भी कोई दिक्कत हो तो सुधीर कुमार गर्ग 9414039506 से सम्पर्क करें।