जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर दो दोस्तों से 16.40 लाख ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मित्रपुरा सवाई माधोपुर निवासी सुभाष चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर बबूल मीणा ने उससे व उसके दोस्त ऋषिकेश से 16.40 लाख रुपए ले लिए।
रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उनको नौकरी नहीं लगाई और न ही उन्हें रुपए वापस लौटा रहे है। आरोपी रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान होकर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।