जयपुर। जयपुर में भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में हुए महापड़ाव में घुमंतू ,अर्ध घुमंतू तथा विमुक्त जाति के हजारों नागरिकों तथा उनके सैकड़ों पंच पटेलों ने समाज से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आवाहन करते हुए राजस्थान के हर बड़े शहर में जहां घुमंतु, अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति के लोग बहुतायत से रहते हैं । उन्हें यथा स्थान पर पट्टे देने एवं सड़कों पर जीवन व्यतीत कर रहे उन प्रत्येक शहरों में घुमंतु, अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त समाज के लिए अलग से आदेश निकालकर दस हजार फ्लैट देने एवं जयपुर में तीस हजार फ्लैट तथा 100 गज के प्लॉट की मांग की हैं।
घुमंतू समाज द्वारा जयपुर शहर की विभिन्न इलाकों में भूमाफिया द्वारा घुमंतू समाज की बस्तियों की भूमि को हड़पने में मदद करने वाले जयपुर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चल रहे भूख हड़ताल के चौदहवें दिन उसी स्थान पर महापड़ाव में घुमंतू समाज उत्थान की दिशा में देश भर में किये जा रहे कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर एवं घुमंतू प्रकल्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गादास तथा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए का समाज का आह्वान किया हैं कि वह किसी के बहकावे में नहीं आए ।

इतिहास में पहली बार घुमंतु अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति समाज के लिए बीजेपी सरकार अलग से योजना बनाकर कार्य कर रही हैं । गांव में हजारों पट्टे दिए गए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और शीघ्र ही तीस हजार पट्टे और देने की घोषणा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने की हैं। लेकिन शहरों में घुमंतू समाज को जिस भूमि में वर्षों से रह रहा हैं ।
उसी भूमि में पट्टे देने के मामले में भू माफियाओं के साथ जयपुर विकास प्राधिकरण की मिलीभगत आडे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह मरते दम तक शहरों में यथा स्थान पर पट्टे दिलाने के कार्यों को रोकने के भू माफियाओं के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे चाहे इसमें जान भी क्यों ना चली जाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घुमंतू समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी बिशन बावरी ने समाज के पंच पटेल तथा नागरिकों का आवाहन किया कि समाज में फैली बाल विवाह प्रथा, नाता प्रथा, तथा झगड़ा प्रथा को समाप्त कर समाज को शिक्षित करने के लिए कार्य करें क्योंकि अब समय बदल गया हैं ।
केंद्र तथा राज्य में मोदी सरकार हैं जो हर संभव हमारी मदद कर रही हैं । इस मदद को यथार्थ में बदलने के लिए हम सबको स्वयं आगे आना होगा और हमारे हकों के लिए लड़ना होगा। घुमंतू समाज के प्रदेश प्रभारी अंतरतनाथ सपरा ने कहा कि अब यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा । राजस्थान के हर बड़े शहर घुमंतू जातियों की बस्तियों में सप्ताह में एक बार इस प्रकार का महा पड़ाव होगा।
जिसमें समाज पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने के साथ-साथ सरकार द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों का लाभ हर गरीब नागरिक तक कैसे पहुंचे इस पर मंथन किया जाएगा । अधिवक्ता शशांक शर्मा,प्रेम कोली, रोड़ी देवी,काली ,काली देवी जयपुर,मोहन नाथ, गोगा बावरी,नाथी देवी, अमित गुजराती,मदीना, रंगलाल ,रतन,प्रकाश देवीलाल,गीता, संतोष,आदि पदाधिकारियों ने महापड़ाव को संबोधित किया।