March 14, 2025, 9:07 pm
spot_imgspot_img

गोविंद देवजी मंदिर में यजन -2025 का शुभारंभ

जयपुर। गोविंद देवजी मंदिर में रविवार को गायत्री महामंत्र और यज्ञ पर हुए वैज्ञानिक शोध से आमजन को परिचित करवाते हुए दैनिक दिनचर्या में दोनो को शामिल करने की प्रेरणा देने के लिए सुबह 9 से 11 बजे तक यजन -2025 कर आयोजन किया गया।

मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में होने वाले आयोजन में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वान यज्ञीय जीवन पद्धति पर विचार व्यक्त किया । ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि आयोजन निशुल्क है। इसमें कोई भी शामिल हो सकता है। यजन- 2025 का शुभारंभ गुरु वंदना के साथ हुआ । इसके बाद वेदमाता-देवमाता-विश्व माता गायत्री गोविंद देवजी और गुरू सत्ता का सोडशोपचार पूजन किया किया गया ।

दिवंगत परिजनों के निमित्त देंगे विशेष आहुतियां:

यजन -2025 के इस मौके पर मंदिर परिसर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन भी किया गया। इस यज्ञ को गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली ने संपन्न कराया। इस अवसर पर गायत्री एवं महामृत्युंजय महामंत्र के साथ यज्ञ देवता को आहुतियां अर्पित की गई। रोग मुक्ति की कामना के साथ सूर्य गायत्री मंत्र से आहुतियां प्रदान की गई। वहीं श्रद्धालुओं ने दिवंगत परिजनों की आत्म शांति के लिए यम गायत्री महामंत्र से भी आहुतियां अर्पित की।

शांतिकुंज हरिद्वार से मंगवाई हवन सामग्री:

हवन के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से विशेष हवन सामग्री मंगवाई गई । इसमें चालीस से अधिक जड़ी बूटियां हैं। ज्यादातर औषधियां शांतिकुंज के हर्बल पार्क में ही उगाई जाती है। उन्हें सूखाकर गायत्री महामंत्र की स्वर लहरियों के बीच हवन सामग्री के रूप में तैयार किया जाता है। यह सामग्री रोग नाशक और पर्यावरण को शुद्ध करने वाली होती है।

दस रूपए में प्रतिदिन हवन का देंगे लाइव डेमो:

यजन-2025 का मुख्य आकर्षण सुगम यज्ञ का लाइव डेमो होगा। लोग अपने घर पर मात्र दस रूपए में कैसे हवन कर सकते हैं इसका लाइव डेमो दिखाया गया । इसके लिए सुगम यज्ञ किट तैयार किया गया । इसमें एक माह तक घर पर हवन करने के लिए आवश्यक सभी सामान हैं। प्रतिदिन अग्नि देवता को भोजन करवाने के लिए बलिवैश्व यज्ञ के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles