March 14, 2025, 9:55 pm
spot_imgspot_img

चेटीचंड सिंधी मेला समिति के दिलीप हरदासानी अध्यक्ष घोषित

जयपुर। सिंधी कॉलोनी, राजापार्क स्थित सर्वानंद पार्क के साईं बाबा मंदिर में रविवार को चेटीचंड सिंधी मेला समिति,महानगर जयपुर के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें वर्ष 2025 के चुनाव में दिलीप हरदासानी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। सिंधी समाज के इस चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।सिंधी समाज की प्रमुख पंचायतों और संस्थाओं के मुखियाओं और प्रधानों ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी हितेश आडवाणी ने बताया कि दिलीप हरदासानी 342 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उन्होंने दौलतानी त्रिलोकानी को 35 मतों के अंतर से हराया।दौलत त्रिलोकानी को 307 मत,रमेश मोटवानी को 57 मत प्राप्त हुए। 1 मतदाता ने नोटा का विकल्प चुना और 4 मत निरस्त घोषित किए गए। कुल 899 मतदाताओं में से 711 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदान 79.08 प्रतिशत रहा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव समिति ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

सतीश निरंकारी ,ज्योति छतवानी ,सचिन छाबड़िया और पद्मा हेमनानी ने चुनाव अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दीं। नव निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने जीत के पश्चात मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समाज बंधुओं की जीत है और वो सभी को साथ लेकर आगामी चेटीचंड का मेला उत्साह के साथ मनाएंगे। पार्षद महेश कलवानी ,मनोहर राजानी,एडवोकेट चंद्र प्रकाश खेतानी ,मनोज ठाकवानी ,प्रदीप मेठवानी,पंकज रायचंदानी,सुरेश जयचंदानी ,अर्जुन मेहरचंदानी,जयप्रकाश बूलचंदानी ने दिलीप हरदासानी की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles