जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में महिला के आत्महत्या के एक महीने पुराने मामले में नया मोड़ आ गया है। महिला के बेटे ने अपने पिता पर मां को परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नाबालिग बेटे की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतका राधा मेहरा (36) पत्नी रमेश मेहरा निवासी मेहरा बस्ती गंगा पोल की रहने वाली थी। पति रमेश मेहरा जौहरी बाजार में नगीनों का काम करते हैं। ग्यारह दिसम्बर की शाम उनकी पत्नी राधा ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। शाम करीब 6 बजे पति के घर लौटने पर गेट अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर धक्का देकर गेट खोला। कमरे के अंदर राधा का शव फंदे से लटका मिला था। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मरने से पहले राधा मेहरा ने सुसाइड नोट लिखा था कि मैं जा रही हूं, मुझे मेरे बच्चे और मां के अलावा कोई हाथ नहीं लगाए। सुसाइड के एक महीने बीतने के बाद 17 वर्षीय के बेटे ने अपने पापा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया। आरोप है कि मम्मी को पापा परेशान करते थे। इस कारण से मम्मी परेशान होकर नानी के घर चली जाती थी। पापा रमेश से परेशान होकर ही मम्मी राधा ने आत्महत्या किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रमेश और राधा की शादी 2006 में हुई थी। 9 दिसम्बर को रमेश के बड़े भाई की बेटी का सगाई प्रोग्राम था। प्रोग्राम में शामिल होने बाहर से भी रिश्तेदार आए हुए थे। अगले दिन 10 दिसम्बर को राधा-रमेश की मैरिज एनिवर्सरी थी। मैरिज एनिवर्सरी प्रोग्राम के चलते रिश्तेदारों को रोका गया था। रिश्तेदारों के साथ पति-पत्नी ने बहुत खुशी से प्रोग्राम मनाया था। 11 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।