जयपुर। कालवाड थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वेलर को पिस्टल दिखाकर तीन सौ ग्राम चांदी, दो मोबाइल फोन और तिजोरी की चाबी लेकर फरार हो गए। पुलिस जानकारी के अनुसार ज्वेलर ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की,लेकिन बदमाश हाथापाई करते हुए भाग निकले। इस संबंध में पीड़ित ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
एएसआई रामनारायण ने बताया कि विजय कुमार सोनी ने मामला दर्ज करवाया है कि किशोरपुरा रोड हाथोज में जिवीका ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। जहां अठारह जनवरी को दो बदमाश रात पौने नौ बजे दुकान पर आए और पिस्टल दिखाकर मौके पर रखी चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और लॉकर की चाबी लेकर चले गए।
भागने के दौरान ज्वेलर विजय कुमार ने पिस्टल को पकड़ा। इसके बाद दोनों बदमाशों ने विजय के साथ हाथापाई की और भाग निकले। पीड़ित की की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी लगाई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।