जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में चोर ने कार का शीशा तोड़कर टाटा हैरियर कार चोरी कर ली। कार चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने पर इलाके में नाकाबंदी कराई। लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जगदीश ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में डीएम कर रहे डॉक्टर गुरजीत सिंह ने कार चोरी का मामला दर्ज करवाकया है कि उनकी टाटा हैरियर गाडी 19 जनवरी की रात राजापार्क की गली नंबर 3 के एक मकान के बाहर खड़ी की थी। कार को हर दिन की तरह घर के बाहर की खड़ा किया था। 20 जनवरी को सुबह जब बाहर आकर देखा तो गाड़ी नहीं मिली। इस कुछ देर तक इधर-उधर देखा, लेकिन गाड़ी नहीं मिली। इस पर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। गश्ती दल मौके पर पहुंचा।
आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक आई 10 कार दिखाई दे रही है। इसमें एक युवक हैरियर कार के पीछे अपनी कार लगाता है। फिर कार की दूसरी तरफ से एक युवक बाहर निकल कर कार का शीशा तोड़ता दिखाई दे रहा है। हलचल होने पर आरोपी अपने अन्य साथी के साथ कार से निकल जाता है। कुछ समय बाद बदमाश फिर से कार के पास आते हैं। टूटे शीशे से कार में घुस कर कार चोरी कर लेते हैं। यह पूरी घटना मौके पर लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने क्राइम सीन और आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में फुटेज चेक करना शुरू कर दिया है।