जयपुर। त्रिपोलिया बाजार तंवर जी का नोहरा स्थित श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर में बुधवार को पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। दुर्गेश भारती और तरुण भारती ने बताया कि इस अवसर पर हनुमान जी, शिव परिवार, मां दुर्गा और गणपति का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। फूलों से श्रृंगार किया गया। संगीतमय सुंदरकांड और भजन संध्या के बाद भोग लगाया गया। सभी भक्तों को पौष बड़ा प्रसादी वितरित की गई।
- Advertisement -