जयपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रन्तिकारी व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर गौमाता को राष्ट्र माता बनाने की लिए द्रढ़ निश्चय के साथ एकजुट होकर काम करना होगा l नेताजी सुभाष चंद्र बोस के उद्घोष “अपनी ताकत पर भरोसा रखो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है” की अनुपालना करते हुए आज उनके 138वें जन्मदिन के अवसर पर श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पादप केंद्र में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l
राजस्थान राज्य को जैविक व विशेष राज्य बनाने के संदर्भ में समस्त समाज व राष्ट्र का आव्हान किया गया l इस अवसर पर आयोजित की गई गोष्ठी में जयपुर शहर के विभिन्न गणमान्य महानुभावों ने भागीदारी की l गोष्ठी के दौरान गौऋषि श्री श्री प्रकाश दास महाराज ने अपने भजनो के द्वारा नेताजी को श्रद्धान्जलि दी l
अपडेट इंडिया के संस्थापक व सम्पादक सुनील सुशीला शर्मा ने आज के समाज से यह आव्हान किया कि जैसे नेताजी ने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया वैसे ही हम लोगों को भी गौ संवर्धन व गौमाता को राष्ट्र माता बनाने हेतु एक फौज का गठन करना होगा l हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने अपने उद्घोषण में कहा कि हम क्यों आगे आये, क्योंकि ईश्वर नेहमें क्षमता दी l
इसी प्रकार यदि ईश्वर ने हमें क्षमता दी है तो उसे उपयोग करें तथा संकल्प करें कि गौमा को राष्ट्र माता बनायें l साथ ही महिला सशक्तिकरण की भी बात हो तथा देश की मुख्य धरा से जुड़ें l पथमेड़ा गौ तीर्थ से पधारे प्रकाश भाईसाहब ने कहा कि जैविक कृषि से जुड़े हर व्यक्ति की आभा ही एक अलग तरह की होती है l
अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ० अतुल गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय को इस बात के लिएआव्हान किया कि यदि गौमाता को हमने बचा लिया और उसे राष्ट्र माता बना दिया तो उससे अधिक नेताजी के लिए और कोई श्रद्धांजलि नहीं होगी l कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता, तुम तबियत से एक पथ्थर तो उछालो यारों l इस अवसर पर राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ से प्रताप राव जी, निवाई के प्रधान श्री मूंगी लाल जी, चाकसू से श्री राजेश शर्मा आदि महानुभावों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l