February 6, 2025, 4:22 am
spot_imgspot_img

IIS यूनिवर्सिटी में फैशन शो क्रिएशन्स शनिवार को

जयपुर। आईआईएस यूनिवर्सिटी जयपुर के फैशन और टेक्सटाइल डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित 14वें वार्षिक फैशन शो क्रिएशन्स 2025 शनिवार की शाम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चंद्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक निधि गुप्ता इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

इस फैशन शो में विश्वविद्यालय की 40 छात्राएं मॉडलिंग करेंगी। जबकि 36 फैशन डिज़ाइनर्स अपनी कलात्मक कृतियों का प्रदर्शन करेंगी और शो में कुल आठ राउंड्स होंगे। इस कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डिज़ाइनर्स को इनोवेटिव अर्बनलक्ज़ अवार्ड,इन्जीनियस कलेक्शन,इमर्जिंग डिजाइनर ऑफ द ईयर और स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा यूनिवर्सिटीकी एलुमनाई छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। आईआईएस विश्वविद्यालय इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से न केवल रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि छात्रों को उनके कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच भी प्रदान कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles