जयपुर। पिंक सिटी जयपुर में चल रही है पहेली ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन शनिवार सुबह अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस में फैसिलिटी डायरेक्टर, नारायणा हॉस्पिटल, बलविंदर सिंह वालिया द्वारा किया गया। जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्लू), राजस्थान चेस एसोसिएशन और अखिल भारतीय चेस फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में आज 5वें राउंड में पहला उलटफेर दर्ज किया गया।
जिसमें पश्चिम बंगाल के प्रियांशु बरुआ ने रेलवे के आर लक्ष्मण को बारी बारी पे रोका. खेले गए 6 राउंड के पश्चात 3 प्लेयर मित्राभा गुहा पश्चिम बंगाल, सुयोग वाघ महाराष्ट्र, आर्यन वैष्णव दिल्ली टूर्नामेंट लीड कर रहे हैं, ग्रैंड मास्टर आर लक्ष्मण रेलवे, फिडे मास्टर नमित सिंह वालिया पंजाब, कैंडिडेट मास्टर नवीन जैन हरियाणा, सेजल साई संजय महाराष्ट्र दूसरे स्थान खिलाड़ी 5.5 पीटी के साथ प्रतियोगिता में जीत के लिए नाम हुए हैं।