जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को नौकरानी बनाकर रखने का मामला सामने आया है। पिछले आठ साल तक बंधक बनाकर घरेलू काम करवाया गया। विरोध करने पर डंडे-चेन से मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के साथ मामले जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने मामले में आरोपी महिला हीरापुरा में रहने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। 18 नवम्बर 2024 को चाइल्ड हेल्प लाइन से सूचना मिली कि करणी विहार हीरापुरा स्थित एक मकान में तीन नाबालिग बच्चों को जबरन बंधक बनाकर शारीरिक-मानसिक परेशान किया जा रहा है।
चाइल्ड हेल्प लाइन की प्रतिनिधि रुखसाना ने पुलिस की मदद से तीनों बच्चों को छुड़वाया। मकान मालिक से संपर्क करने की कोशिश पर मोबाइल फोन बंद मिला। तीनों बच्चों को गांधी नगर स्थित शेल्टर होम में दाखिल करवाया थाने में मामला दर्ज करवाया गया। छुड़वाए गए तीनों बच्चों के कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज करवाए गए। रिकॉर्ड प्राप्त करने पर नाबालिग बच्ची के सवाई माधोपुर के भाटोदा पुलिस थाने की दुष्कर्म पीड़िता होना पाया गया।
जांच में सामने आया है कि सात साल की नाबालिग पीड़िता के परिजनों को पालन-पोषण की जिम्मेदारी कर झूठा हवाला देकर आरोपी महिला अपने साथ ले आई थी। पिछले करीब आठ साल से बंधक बनाकर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता से घरेलू काम करवा रही थी। विरोध करने या काम नहीं करने पर आरोपी महिला तीनों बच्चों को लोहे की चेन, डंडे आदि से मारपीट करती थी। दुर्व्यवहार करने के साथ बच्चों से मजदूरों का काम करती थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पति की तलाश कर रही है।
रुपये छीनने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नब्बे हजार रुपये की नकदी छीनने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से छीने गए रूपये सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 22 जनवरी को पीडित भूपेंद्र गुर्जर की दुकान कृष्णा मोबाइल पॉइंट मनी ट्रांसफर से नब्बे हजार रुपये की नकदी छीनने वाले आदित्य चौधरी निवासी सूरजगढ जिला झुंझुनू और महेंद्र प्रताप सिंह निवासी मुहाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीने गए रूपये सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।