जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में कार में सवार होकर आए बदमाशों ने चार युवकों पर डंडों-सरियों से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर हमला किया गया था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर कार से फरार हो गए। घायल चारों युवकों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कार सवार बदमाशों ने हमला कर महेश जांगिड़, शिवानंद दुबे, शम्मी व उसके दोस्त का सिर फोड़ दिया। जो शनिवार देर रात को अक्षय पात्र के पास से जा रहे थे। इसी दौरान कार से आए हमलावरों ने उन्हें रोका और रुपयों के लेन-देने के विवाद के चलते कहासुनी होने पर डंडे से हमला कर दिया। चारों युवकों के सिर फोड़ कर लहूलुहान कर डाला।
झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से आने से पहले ही कार सवार हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तीन घायलों को एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। झगड़े में महेश जांगिड़ के गंभीर घायल होने पर नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस कार सवार हमलावरों की तलाश कर रही है।