April 21, 2025, 2:34 pm
spot_imgspot_img

जेल प्रहरी पेपर लीक मामला: परीक्षा पूर्व पेपर की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराकर चयनित कराने वाला फरार इनामी गिरफ्तार

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में परीक्षा पूर्व पेपर की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराकर चयनित कराने वाले फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एव एसओजी राजस्थान जयपुर की ओर से दस हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा भी की गयी थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी और एटीएस वीके सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में फरार दस हजार रूपये का इनामी आरोपित दान सिंह निवासी खूंटेला जिला डीग है, जो जुलाई 2004 में लाईब्रेरियन के पद पर चयनित होकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बसला बागीदौरा जिला बांसवाड़ा में कार्य कर रहा था। जिसे एटीएस यूनिट उदयपुर की टीम निरुद्ध किया गया है। एसओजी आरोपी दान सिंह से पूछताछ करने मे जुटी है।

वीके सिंह ने बताया कि माह अक्टूबर 2018 में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। वहीं 28 अक्टूबर 2018 को मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने आर्य कॉलेज कूकस जयपुर के बाहर परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के फोन चेक किये गये। जिसमें परीक्षा पूर्व रात्री में ही अभ्यर्थी ओमवीर व राधेश्याम के मोबाइल फोन्स में इस परीक्षा के पेपर की उत्तर कुंजी प्राप्त हो चुकी थी। इस प्रकार 28 अक्टूबर की परीक्षा के पेपर की उत्तर कुंजी परीक्षा पूर्व अभ्यर्थियों के पास पहुंचकर पेपर लीक हुआ था। जिसके सम्बन्ध में पुलिस थाना एसओजी पर मामला दर्ज किया गया था।

जांच सामने आया कि पेपर लीक करने वाले माफिया -सरगना सोनीपत निवासी अनिल कुमार व दिल्ली निवासी आशीष जाट ने अपनी टीम के साथ होटल हाईवे च्वॉइस कोटपूतली पहुँच कर इस परीक्षा के अभ्यर्थियों को अपने स्थानीय दलालों के माध्यम से एकत्रित कर उन्हें परीक्षा पूर्व पेपर की उत्तर कुंजी उपलब्ध करवाकर चयनित कराया था। इस गैंग 27 और 28 अक्टूबर 2018 की सभी पारियों के पेपर लीक कराना पाया गया है।

इस भर्ती परीक्षा में चयनित जेल प्रहरी हरेन्द्र सिंह, दीपक मेहता एवं योगेश कुमार पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। चयनित अन्य जेल प्रहरियों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। वहीं आरोपी दान सिंह निवासी खूंटेला जिला डीग ने इस परीक्षा में मुख्य पेपर लीक सरगना अनिल कुमार के सम्पर्क में रहकर स्थानीय स्तर पर अभ्यर्थी हरेन्द्र सिंह व अन्य अभ्यर्थियों को होटल हाईवे वॉइस कोटपुतली ले जाकर परीक्षा पूर्व पेपर की उत्तर कुंजी उपलब्ध करवाकर चयनित कराया था।

आरोपित दान सिंह लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस व एसओजी, राजस्थान जयपुर द्वारा 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा भी की गयी थी। गौरतलब है कि पेपर लीक करने वाले सरगना दलाल एवं जेल प्रहरियों सहित अब तक कुल 15 आरोपियों गिरफ्तार हो चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles