जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है और उसके पास से बीस चोरी के मोबाइल भी बरामद किए है। जिसकी बाजार कीमत तीन लाख रुपये है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने टीपी नगर,बड़ी चौपड़,सांगानेरी गेट सहित अन्य स्थानों से चोरी करना कबूला है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले शातिर बदमाश हारून निवासी यूपी हाल गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 चोरी के मोबाइल जब्त किए है और साथ ही एक अन्य आरोपी फईम खान निवासी गलता गेट जयपुर को डिटेन कर उसके पास से आठ चोरी के मोबाइल जब्त किए है। जब्त किए गए सभी मोबाइलों की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।