जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए हथियार दिखाकर तोड़फोड़ व अपहरण एवम मारपीट कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल व पांच कारतूस समेंत एक स्कॉर्पियों गाड़ी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पिस्टल किस से खरीदी इसके बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
दिगंत आनंद पुलिस आयुक्त दक्षिण ने बताया कि 28 जनवरी की रात्र को करीब 1 से 2 बजे के बीच त्रिवेणी पैट्रोल पंप गोपालपुरा बाईपास पर दो गुटो में झगड़ा हो गया । जिसके पश्चात एक पक्ष ने लाठी,डंडो व सरियों व पिस्टल दिखाकर मारपीट की और वहां खड़ी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। जिसमें कई व्यक्ति घायल हो गए। इस मामले में परिवादी प्रमोद मंडार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरु की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनिकी सहायत के आधार पर मारपीट व हथियार दिखाकर दहशत फैलाने वाले अमित जाट (22) प्रागपुरा,कोटपूतली हाल किराएदार कटेवा नगर ,गुर्जर की थड़ी निवासी ,नितेश यादव उर्फ नित्या (23) कोटपूतली चानदाली गांव हाल राधारानी बायज पीजी,कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी निवासी , मीनू चौधरी (21) प्रागपुर, कोटपूतली हाल राधारानी बायज पीजी कटेवा नगर ,गुर्जर की थड़ी निवासी ,भरत राजपुरोहित (31) चावन्डिया ,मेडता सिटी नागौर हाल कीर्ति नगर ,बजाज नगर निवासी ,बंशी गुर्जर उर्फ बंटी (24) भोजपुरा ,फागी निवासी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास एक पिस्टल,पांच कारतूस व अपहरण की घटना के काम में ली जाने वाली स्कॉर्पियों गाड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायायल में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी मारपीट,अपहरण के मामले दर्ज है।हथियार दिखाकर तोडफोड व अपहरण कर दहशत फैलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
महेश नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए हथियार दिखाकर तोड़फोड़ व अपहरण एवम मारपीट कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल व पांच कारतूस समेंत एक स्कॉर्पियों गाड़ी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पिस्टल किस से खरीदी इसके बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
दिगंत आनंद पुलिस आयुक्त दक्षिण ने बताया कि 28 जनवरी की रात्र को करीब 1 से 2 बजे के बीच त्रिवेणी पैट्रोल पंप गोपालपुरा बाईपास पर दो गुटो में झगड़ा हो गया । जिसके पश्चात एक पक्ष ने लाठी,डंडो व सरियों व पिस्टल दिखाकर मारपीट की और वहां खड़ी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। जिसमें कई व्यक्ति घायल हो गए। इस मामले में परिवादी प्रमोद मंडार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरु की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनिकी सहायत के आधार पर मारपीट व हथियार दिखाकर दहशत फैलाने वाले अमित जाट (22) प्रागपुरा,कोटपूतली हाल किराएदार कटेवा नगर ,गुर्जर की थड़ी निवासी ,नितेश यादव उर्फ नित्या (23) कोटपूतली चानदाली गांव हाल राधारानी बायज पीजी,कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी निवासी , मीनू चौधरी (21) प्रागपुर, कोटपूतली हाल राधारानी बायज पीजी कटेवा नगर ,गुर्जर की थड़ी निवासी ,भरत राजपुरोहित (31) चावन्डिया ,मेडता सिटी नागौर हाल कीर्ति नगर ,बजाज नगर निवासी ,बंशी गुर्जर उर्फ बंटी (24) भोजपुरा ,फागी निवासी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास एक पिस्टल,पांच कारतूस व अपहरण की घटना के काम में ली जाने वाली स्कॉर्पियों गाड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायायल में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी मारपीट,अपहरण के मामले दर्ज है।