जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी के लाखों रुपए का लेनदेन के साक्ष्य समेंत ठगी के काम में लिए जाने वाले तीन मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड और 5 सिम बरामद की है। पुलिस आरोपियों से ठगी की वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस ने शील्ड अभियान के तहत के तहत पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। साइबर अभियान ने एनसीआरबी और डिजिटल स्त्रोतो और मुखबिरों की सूचना पर पर अभियान की शुरुआत करते हुए जगह-जगह पर दबिश देकर साइबर अपराध करने वाले मुरारी मीणा पुत्र आशाराम मीणा (19) निवासी गांव मण्डालिया, बनेठा,टोंक, हाल मुर्तिकला कॉलोनी जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिसको न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया जाकर ठगी वारदातो में संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे जानकारी कर शेष अभियुक्त विकास मीणा पुत्र शरामस्वरूप मीणा (20) साल जाति मीणा निवासी गांव नया गांव थाना इंद्रगढ,टॉक हाल मुर्तिकला कॉलोनी जयपुर को गिरफतार किया है। जिसको आज न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया गया।
तरीका- ए -वारदात
आरोपित मुरारी मीणा व विकास मीणा द्वारा लोगो को आनलाईन ट्रेडिंग व ऑन लाई गेम खिलाने के लिए फर्जी आईडी बना कर पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगो से फर्जी खाते में पैसे डलवा लेता है शुरु शुरु में तो छोटा मोटा मुनाफा देते है उसके बाद में जब पीडित बडी राशि लगा देता है तो उसके बाद में अभियुक्त मुरारी मीणा व विकास मीणा अपने मोबाईल फोनो को बन्द कर लेते है व पीडित के मोबाईल नम्बर को ब्लाक कर देते है।
उक्त मुलिजम के पास मिले खातो मे बिहार, पश्चिम बंगाल, उतरप्रदेश,हैदराबाद, छतीसगढ आदि राज्यो में शिकायते दर्ज है। गिरफतारशुदा मुल्जिमान मुरारी मीणा व विकास मीणा के एक्सीस बैंक व बडौदा बैंक के खातों में ऑन लाईन ठगी करने की करीब 20,100 शिकायते प्राप्त हुई है।