जयपुर। शहर में चोर दो सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। धवल अपार्टमेंट इंदिरा गांधी नगर निवासी शैलेंद्र सिंह ने खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गैस सिलेण्डर, चार लच्छे चांदी के, सोने का ओम, दो जोडी पायल, 3 जोडी चांदी की चुटकी, सोने का लॉकेट, सोने की झालर, कान की बाली, गुल्लक से 15 हजार, चांदी का सिक्का और मेकअप का सामान ले गए।
घटना का पता पीडित को घर लौटने पर लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना में हाथोज निवासी श्रवण लाल चौधरी ने कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसके चाचा के देहांत होने पर वह अपने गांव गया था पीछे से चोर उसके मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से सोने चांदी के जेवरात व नगदी ले गए। घटना का पता पीड़ित को वापस लौटने पर लगा।
इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। जब वह वापस लौटा तो मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो अलमारी व कमरों का सामान बिखरा हुआ था। चोर मकान से सोने का जोधा हार, नथ , कानों की झुमकी, मंगलसूत्र, बीटी, सोने की चेन, चांदी का सामान , कमरबंद, दो जोडी चांदी की पायजेब, दो चांदी की चेन और 45 हजार रुपए ले गए। पुलिस ने मौके से साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।