जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में दो बदमाश घर में महिला को अकेला पाकर घुस गए और महिला से मारपीट कर नगदी व जेवरात लूट कर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार विनायक विहार लूनियावास निवासी पुष्पा पत्नी अमोल अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि तीस जनवरी को उसके पति दुकान पर चले गए और वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान किसी ने घर की बेल बजाई। इस पर उसने गेट खोला तो बाहर दो युवक खड़े थे। युवकों ने दुकान से भेजने की बात कहीं और अंदर घुस गए। इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट कर बदमाश अलमारी में रखे 1500 ग्राम चांदी के जेवरात व नगदी निकाल कर ले गए। जाते समय बदमाश महिला को एक कमरे में बंद कर गए।
किसी तरह महिला ने बाहर निकलकर शोर मचाया तो आस-पास के लोगों को घटना का पता चला। इस पर बदमाशों को आस-पास खोजा गया, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। पीडिता ने मामले की जानकारी अपने पति को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।