जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में महारानी कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। फिलहाल छात्रा के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को माही हॉस्टल में रह रही विराट नगर निवासी 16 वर्षीय सारिका बुनकर पुत्री मोहन लाल बुनकर ने कमरें में पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर जान दे दी। शाम करीब 5 बजे जब उसकी रुम मेट वापस लौटी तो दरवाजा बंद मिला। उसने दरवाजा खटखटाया,लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने हॉस्टल वार्डन को जानकारी दी।
वार्डन ने भी आवाज लगाने के साथ गेट खटखटाया। लेकिन गेट नहीं खुला। इस पर उसने गेट को तोड़ा तो अंदर सारिका पंखे से चुन्नी के सहारे लटकी मिली। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को उतार कर अस्पताल पहुंचाया। मामले की जानकारी पुलिस ने मृतका के परिजनों को दे दी है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनि गौत्तम ने बताया कि सारिका महारानी कॉलेज में पढ़ती है और वह बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस को घटना की जानकारी शाम करीब पांच बजे मिली थी। मामले को लेकर मृतका की रुममेट से भी पूछताछ की जा रही है। मृतका के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और घटना को लेकर परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।