जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में काम के बहाने बुलाकर एक युवक को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया और उसके साथ मारपीट कर नगदी, बाइक व मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार राम विहार कॉलोनी निवासी मूलचंद रैगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक अनजान नम्बर से कॉल आया। कॉल कर्ता ने कहा कि एक डीपीसी का काम करना है। इस पर वह व्यक्ति के बताए जगह पर पहुंचा। वहां से वह युवक को लेकर बालाजी सिटी पहुंचा तो वहां पर उसे तीन युवक राकेश, अजय और सुखविंदर सिंह मिले।
तीनों ने उसे जबरन कार में पटक लिया और उसके साथ मारपीट कर आंखों पर पट्टी बांध दी और हाथों को रस्सी से बांध दिया। मारपीट के बाद बदमाशों ने उससे मोबाइल, 23 हजार रुपए, बाइक सहित अन्य सामान छीन लिया। आरोपी उसके साथ मारपीट कर मारुति नगर में पटककर फरार हो गए। इस पर पीड़ित ने किसी तरह खुद को चंगुल मुक्त करवाकर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चालक से मारपीट कर नगदी-ऑटो छीन ले गए तीन बदमाश
जयसिंहपुरा थाना इलाके में तीन बदमाशों चालक से मारपीट कर नगदी और ऑटो छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मूलतः भरतपुर निवासी रोहिताश वर्तमान में जगतपुरा में किराए से रह रहा है। वह ऑटो लेकर 30 जनवरी को मथुरादासपुरा निगम कचरा प्लांट के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान प्लांट के पास खड़े तीन युवकों ने रोका और उसके साथ मारपीट कर 3 से 4 हजार रुपए, एटीएम कार्ड और ऑटो छीनकर ले गए। किसी तरह पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।