February 3, 2025, 4:19 pm
spot_imgspot_img

सही समय पहचान-उपचार एवं सकारात्मक सोच से कैंसर से जीत संभवः वासुदेव देवनानी

जयपुर। कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर उपचार की शुरुआत और सकारात्मक सोच हो। यह बात विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से 22वां कैंसर विजेता दिवस समारोह में कही। रविवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता (सर्वाइवर) शामिल हुए। इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।

कैंसर रोग का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह विजेता कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका रखते है। इस मौके पर वासुदेव देवनानी ने चिकित्सालय को इस तरह के आयोजन कर समाज में जागरूकता लाने के लिए बधाई दी।

समारोह के विषिष्ट अतिथि कोटक महिन्द्र बैंक, मुंबई के अध्यक्ष शेखर भंडारी ने कहा कि इतने कैंसर विजेताओं को एक साथ एक मंच पर आना इस चिकित्सालय के सफलता की कहानी का बया करता है। समारोह के विषिष्ट अतिथि इंडियन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने कैंसर रोगी के ठीक होने में सकारात्मक सोच की भूमिका को अहम बताया। इस मौके पर चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी ने चिकित्सालय के उद्देश्य और अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक ने चिकित्सालय की आगामी योजनाओं के बारे में बताया।

चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा एवं कैंसर केयर अध्यक्ष अनिला कोठारी ने चिकित्सालय की ओर से निशुल्क उपचार हेतु चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैंसर से जीत हासिल करने के लिए सबसे अहम है की उपचार की शुरूआत समय पर हो। कैंसर रोग की समय पर पहचान और आमजन में इस रोग के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से चिकित्सालय की ओर से कैंसर जांच आपके द्वार का आयोजन किया जा रहा है।

इस अभियान के जरिए जनवरी 2023 से अब तक राजस्थान एवं हरियाणा के 20 जिलों में 247 कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर 22 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। परिणाम स्वरूप कैंसर संभावित 298 लोगों को चिकित्सा सेवा से जोडा गया है। इस मौके पर चिकित्सालय के कैंसर केयर संरक्षिक सुनिता गहलोत, चिकित्सालय के प्रबंध न्यासी विमल चंद सुराणा, उपाध्यक्ष संजय कोठारी, कोषाध्यक्ष डॉ प्रेमसिंह लोढ़ा, अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक (सेवानिवृत्त), चिकित्सालय ट्रस्ट के सदस्यों सहित शहर की कई नामी हस्तियां मौजूद थी।

कैंसर विजेताओं ने बांटे अपने अनुभव

इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने कैंसर रोग से अपनी जीत की कहानी के अनुभवों को साझा किया। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि उन्होंने किस तरह से सकारात्मक रहते हुए कैंसर से जीत हासिल की। इस मौके पर कैंसर विजेताओं की डांस प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। कैंसर विजेता प्रषांत की ओर से गानों की प्रभावी प्रस्तुति दी गई। कैंसर विजेता मनिला सिंह ने सभी कैंसर विजेताओं के सामने अपने अनुभव रखें और कैंसर विजेता शौय, लक्ष्मी देवी शर्मा और विजेन्द्र कुमार सैनी को सम्मानित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles