जयपुर। रामगंज थाना इलाके में हार्ट अटैक से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के बेटे ने अपने ही रिश्तेदारों पर प्रोपर्टी विवाद को लेकर बुजुर्ग व्यक्ति को धमकाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई संदीप ने बताया कि अग्रवाल धर्मशाला के सामने रहने वाले मृतक मोहम्मद आफाक (60) कई सालों से प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर अपने रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था। उसके रिश्तेदार रामगंज थाने में मोहम्मद आफाक के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे।रिश्तेदारों का आरोप है कि प्रॉपर्टी विवाद के बाद भी आफाक ने अपना पासपोर्ट विवादित प्रॉपर्टी के पत्ते पर बनवाया है। शिकायत मिलने के बाद मोहम्मद आफाक को थाने बुलाकर पूछताछ की गई थी। जिसमें मोहम्मद आफाक ने बताया कि उसके बेटे ने पासपोर्ट बनाया था। जिसके बाद उसके बेटे को थाने भेजने के लिए कहा।
थाने से बहार आने के बाद ही मोहम्मद आफाक अचेत होकर जमीन पर गिर गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने मोहम्मद आफाक को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे शुजाअत राजा ने अपने रिश्तेदार सगीर अहमद,अफजल व नरेंद्र के खिलाफ धमकी देकर आए दिन परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।