जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाला शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है।
पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपी सुनील प्रजापत निवासी रामजीपुरा जिला जयपुर फागी हाल आगरा रोड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।