जयपुर। जामडोली थाना की शुरुआत होते हुए पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थ और देशी शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से गांजा,देशी शराब सहित अवैध हथियार जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जामडोली थाना पुलिस ने आकाश कुमार जंगम,किशोर सिंह और कालूराम को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपी जामडोली इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों पास से गांजा,देशी शराब सहित अवैध हथियार छुर्रा जब्त किया है।