जयपुर। शहर में बाइकर्स गैंग सक्रिय है जो कि राह चलते लोगों के हाथों पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले जाती है। ज्योति नगर थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश युवक के हाथ पर झपट्टा मार मोबाइल छीनकर ले गया।
पुलिस के अनुसार मंडावर दौसा निवासी अभिषेक मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से बाइस गोदाम आया था यहां पर खड़ा रहने के दौरान पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में पीडित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गया। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्जकरवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
महिला का पर्स पार
एसएमएस थाना इलाके में स्थित नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड के पास अज्ञात बदमाशों ने एक महिला का पर्स पार कर लिया। पर्स में नगदी व मोबाइल रखा था। पीडिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार राजनोता कोटपूतली निवासी आरती सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से नारायण सिंह सर्किल पर आई थी। बस स्टैंड के पास बस का इंतजार करने के दौरान किसी ने उसका पर्स पार कर लिया।