जयपुर। राजधानी में चोर तीन सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। शिव महिला नगर निवासी किशोरी नंदन ने बिंदायका थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गहने एवं नगदी ले गए।
घटना का पता वापस घर लौटने पर लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना में मंगल नगर सिरसी निवासी अंकित कुमार जैन ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान सूना पाकर ताला तोड़कर अंदर घुसे और 2 लाख रुपए की नगदी, गुल्लक में रखे करीब 50 हजार, एक सोने की अंगूठी, कानों की झुमकी, चांदी के पायजेब, चांदी के चेन, नाक की लोंग सहित अन्य सामान ले गए।
जब वह परिवार के साथ लौटा तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच साक्ष्य लेकर घटना स्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। तीसरी घटना में रामराजपुरा राकड़ी निवासी सलीमुद्दीन ने सोडाला थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसके मकान से चोर नगदी व अन्य सामान ले गए। चोर मकान से एक सोने की बाली, नाजपिन, चांदी के चेन, चांदी की चार अंगूठियां, सिलाई मशीन और सोने के टॉप्स ले गए।
अस्पताल से करीब तीन लाख चोरी
वैशाली नगर थाना इलाके में चोर अस्पताल से करीब तीन लाख रुपए की नगदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर रही है। पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश हाल वैशाली नगर निवासी आयुष जैन ने मामला दर्ज करवाया कि अमर जैन अस्पताल के काउंसिलिंग रुम में अल सुबह एक युवक आया और वहां पर रखे 2.80 लाख रुपए ले गया। यह घटना 5 फरवरी की सुबह करीब पांच बजे की है। बदमाश की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।