February 7, 2025, 2:17 am
spot_imgspot_img

रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर, आठ की मौत, आधा दर्जन घायल

जयपुर। जयपुर के दूदू जिले के मौखमपुरा थाना इलाके में गुरुवार दोपहर एक रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एडीएम गोपाल परिहार व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। हादसा कार के टायर फटने से हुआ है। हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौखमपुरा में गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ।

पुलिस के मुताबिक रोडवेज बस और कार के बीच में नेशनल हाईवे 48 पर मोखमपुरा स्थित बंबोरिया की ढाणी के पास भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि, घटना इतनी भयानक थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका।

एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। ईको कार अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया। इससे बस बेकाबू हो गई। उसने डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में ईको कार बुरी तरह पिचक गई। उसके अंदर बैठे सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे। मृतकों की उम्र 30 से 50 साल के बीच है। कार सवार लोग कुंभ जा रहे थे।

महाकुंभ जा रहे थे कार सवार

मृतकों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, किशन पुत्र श्री जानकी लाल, रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबू रेगर पुत्र मदनलाल, नारायण निवासी बड़लियास (भीलवाड़ा) और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया (भीलवाड़ा) के रूप में हुई। एक शव की पहचान के प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी इलाके के रहने वाले सभी लोग भीलवाड़ा से महाकुंभ में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक जयपुर की तरफ से जोधपुर डिपो की बस आ रही थी। बस का ड्राइवर साइड का आगे वाला टायर फट गया, जिससे बस डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई। कार में फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

दीया कुमारी ने जताया दुख

दूदू हादसे पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दुख जताया है। दीया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर लिखा- जयपुर के दूदू में हुए भीषण सड़क हादसे में कई नागरिकों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं असीम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करें व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करती हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles