जयपुर। प्रयागराज में स्थित कुंभ मेंले में जयपुरवासियों के लिए लगाए गए गोविंद धाम शिवर का गुरुवार को समापन हुआ। जिसमें गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने शिविर का समापन किया। मानस गोस्वामी ने संगम पर स्नान कर लेटे हुए हनुमानजी महाराज के दर्शन किए। जिसके पश्चात वो गोविंद धाम पहुंचे। यहां पर चल रही श्री मद्धागवत कथा के विश्राम पर व्यास पीठ का पूजन कर संतों का सम्मान किया।
व्यास पीठ से डॉ प्रशांत शर्मा ने 7 दिन तक कथा श्रवण कराई। धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि गोविंद धाम शिविर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। यहां ठाकुर श्री राधा गोविंद देव जी को विराजमान संतों ने झांकिया सजाई ओर श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। जयपुर से आए श्रद्धालुओं ने यहां रात्रि विश्राम भी किया।
उल्लेखनीय है कि गोविंद देव जी मंदिर की ओर से मंदिर परिसर में तीन बार प्रयागराज के त्रिवेणी संगम का जल वितरित किया गया। तीनों अमृत स्नान से पूर्व किए गए जल वितरण से लोगों ने घर बैठे स्नान का पुण्य लाभ उठाया।