जयपुर। बिंदायका थाना क्षेत्र में सूने मकानों को निशाना बनाने वाले शातिर नकबजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का पूरा सामान और वारदात में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया है। पुलिस जांच सामने आया है कि यह शातिर अपराधी पहले भी कई चोरी की वारदातों में लिप्त पाया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के आभूषण, नगदी और वारदात में काम में लिया ऑटो रिक्शा बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त अमित बुडानिया ने बताया कि 4 फरवरी 2025 को परिवादी किशोरी नंदन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 2 फरवरी को जब वह अपने परिवार के साथ बाहर गए थे, तब उनके घर में चोरी हो गई। पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चोर उसके मकान से चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए।
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की जानकारी जुटाई। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध की पहचान हुई और उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी हरजान सैनी (35) पुत्र रतनलाल सैनी निवासी टोडाभीम, करौली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार
बिंदायका थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की वारदात का पुलिस ने महज 12 घंटे में सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में काम ली एक्टिवा स्कूटी भी बरामद कर ली है।
पुलिस उपायुक्त अमित बुडानिया ने बताया कि 5 फरवरी 2025 की रात करीब 8:15 बजे महेंद्र मीणा अपने भतीजे रोहित मीणा के साथ शादी से लौट रहा था। वे जैसे ही प्रमात मार्केट भांकरोटा रोड के पास पहुंचे, सामने से एक युवक रॉन्ग साइड से स्कूटी पर आता दिखाई दिया। महेंद्र और रोहित ने उसे टोका गुस्साए आरोपी ने रोहित पर जानलेवा हमला कर दिया।
पहले तो उसने गर्दन पर वार करने की कोशिश की, लेकिन रोहित ने घुमा कर बचाव किया। इसके बावजूद हमलावर ने ताबड़तोड़ चाकू से उसके कंधे पर वार कर दिए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और चश्मदीदों से पूछताछ की तथा आरोपी की पहचान कर 12 घंटे के भीतर उसे धरदबोचा।