जयपुर। गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान युवा प्रदेश के तत्वावधान में 9 मार्च को होने वाला 18वॉ अंतर्राष्ट्रीय युवक -युवती परिचय सम्मेलन विद्याधर नगर स्थित भगवान परशुराम भवन सेक्टर -4 में आयोजित किया जाएगा। इस 18वें अंतर्राष्ट्रीय युवक -युवती परिचय सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए समाज के सभी गणमान्य लोगों ने एक बैठक आयोजित की । जिसमें आगे की रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता युवा प्रदेश के अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने की। बैठक के दौरान मुख्य विचारक एस के शर्मा पूर्व आयकर आयुक्त की मौजूदगी में परिचय सम्मेलन के बैनर का विमोचन किया।
पचास हजार से अधिक युवक -युवतियों बंध चुके है परिणय सूत्र में
गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान युवा प्रदेश के अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया कि युवक -युवती परिचय सम्मेलन में अब तक समाज के 50 हजार से अधिक परिवारों को लाभ प्राप्त हो चुका है। इस सम्मेलन में देश-विदेश के उच्च शिक्षित,डॉक्टर,इंजीनियर उच्च सरकारी सेवा में सेवारत वकील सीए सीएस व प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त युवक युवती के साथ व्यापारिक जगत में कार्य करने वाले एवं ग्रामीण परिवेश के युवक युवती को भी इसमें स्थान दिया जाता है पंकज पचलंगिया ने बताया बायोडाटा को परिचय सम्मेलन की पुस्तिका युगल दर्पण में प्रकाशित किया जाता है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है।
एक हजार से अधिक बायोडाटा हो चुके है प्राप्त
18वें अंतर्राष्ट्रीय युवक -युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए जयपुर में फॉर्म परशुराम भवन विद्याधर नगर सेक्टर- 4 में जमा किए जा रहे हैं अब तक समाज के 1000 से अधिक बायोडाटा समाज को प्राप्त हो चुके हैं। परिचय सम्मेलन का फॉर्म राजस्थान के सभी जिला एवं तहसील इकाइयों के पास उपलब्ध है।
ये गणमान्य लोग हुए बैठक में शामिल
परिचय सम्मेलन के लिए कार्य का विभाजन भी किया गया है। जिसमें समाज के सभी गणमान्य लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई है। बैठक में पंकज पचलंगिया, एस के शर्मा, तनिष्क शर्मा, जोधराज शर्मा, नीलेश शर्मा, कैलाश शर्मा, पंकज शर्मा, अखिलेश शर्मा, कैलाश शर्मा, पीयूष शर्मा, भजन लाल शर्मा, सहित युवाओं ने भाग लेकर समाज के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अपना-अपना योगदान देने का संकल्प पारित किया।