जयपुर। बास बदनपुरा फकीरों की डूंगरी स्थित राज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयर मीट के दूसरे सीजन का आगाज हुआ ।इस मौके पर स्कूल के बच्चों की सात टीमें बनाई गई । अल्लामा इकबाल,एपीजे अब्दुल कलाम,सुरैया,फातिमा शेख, निगत जरीन,सानिया मिर्जा और रजिया सुल्तान के नाम से टीमें बनाई गई ।सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और क्विज के जवाब बेहतरीन अंदाज में दिए। क्विज प्रतियोगिता में फातिमा शेख टीम अव्वल रही,फर्स्ट रनर अप सुरैया और सेकंड रनर अल्लामा इकबाल टीम रही।
सभी सवाल हरदेव जोशी यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष सारा इस्माइल ने किया जिनका जवाब सभी टीमों ने जोश भरे अंदाज में दिए।सारा इस्माइल ने कहा माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट 2025 का राज पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट के जरिए आगाज़ किया गया उन्होंने कहा सभी बच्चों ने शानदार तैयारी की और पूछे गए सवालों का अच्छे अंदाज में जवाब दिया। बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला सभी सवाल सामान्य ज्ञान के किए गए थे सभी टीचर्स ने भी मेहनत की और बच्चों को तैयार करवाया।
स्कूल के डायरेक्टर अब्दुल हमीद खान ने कहा यंग सिटीजन ऑफ़ इंडिया टाइटल के तहत एक शानदार प्रोग्राम आयोजित किया गया बच्चों ने अच्छी तैयारी की और उसका नतीजा सामने आया उन्होंने कहा सारा इस्माइल बेहतरीन काम कर रही हैं इससे बच्चों को काफी कुछ ज्ञान हासिल हो रहा है ऐसे प्रोग्राम सभी स्कूलों में होने चाहिए जिससे बच्चों को स्कूली ज्ञान के अलावा भी सामान्य ज्ञान प्राप्त हो सके उन्होंने सारा इस्माइल का शुक्रिया अदा किया।