जयपुर। आस्था भक्ति के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में रविवार को संतों के सानिध्य में हजारों भक्तों को प्रयागराज महाकुंभ का अमृत जल एवं प्रसाद वितरण किया गया। प्रयागराज महाकुंभ में 24 दिवसीय प्रेम प्रकाश मंडल के तत्वावधान में अन्न क्षेत्र छावनी सेक्टर में 22 झूग्गी लगाई गई। जिसमें प्रतिदिन लगभग आठ से दस हजार दोना प्रसादी राहगीरों,तीर्थं यात्रियों को वितरित की गई।
प्रतिदिन सैकड़ों संत -महात्माओं के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन भी प्रेम प्रकाश अन्न क्षेत्र छावनी में किया गया। महाकुंभ के अंतर्गत सर्व धर्म समाज के लोगों के लिए निशुल्क सद्गुरु टेऊंराम चिकित्सालय भी लगाया गया। जिसमे प्रतिदिन लगभग दो से ढाई हजार मरीजों की जांच वरिष्ठ एंव अनुभवी चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में की गई और इस शिविर में निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया। रविवार को श्री अमरापुर स्थान में प्रेम प्रकाश सेवा मंडली के माध्यम से 425 निर्धन परिवारों को राशन वितरण किया गया।
जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई। निर्धन परिवारों को चावल, आटा , चीनी, मसाला, पोहा, तोश पैकेट, ब्रेड, पैकेट, चाय पत्ती, साबुन, तेल, दलिया, आदि सामग्री के साथ-साथ महाकुंभ प्रयागराज मेले का मिष्ठान, फल प्रसाद इत्यादि भी दिए गए। साथ ही श्री अमरापुर मंदिर में आए भक्तों, प्रेमियों को कुंभ मेले का जल एवं प्रसाद भी वितरण किया गया।