April 24, 2025, 5:22 pm
spot_imgspot_img

राहगीरों से पर्स छीनकर भागने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने राहगीर से पर्स छीनकर फरार होने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का एटीएम कार्ड और वारदात में काम में ली गई बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने राहगीर से पर्स छीनकर फरार होने वाले आरोपी अरबाज राजा पुत्र अबरार (23) और फाजील पुत्र शकील अहमद (22) जेपी कॉलोनी थाना भट्टा बस्ती, जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अरबाज राजा और फाजील शातिर अपराधी हैं, जो लोगों से झगड़े का नाटक कर उनका ध्यान भटकाते है और मौका पाकर पर्स, मोबाइल व नकदी छीनकर फरार हो जाते थे। इन दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि पीड़ित रामनरेश मीणा ने गत 9 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार, वह सुबह करीब 10 बजे सिंधी कैंप बस स्टैंड पर खड़ा था, तभी एक बाइक पर सवार 2-3 लड़कों ने पहले झगड़ा करने का नाटक किया और फिर झपट्टा मारकर उसका पर्स छीन लिया। पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड और 6 हजार रुपए की नगदी थी।

पीड़ित ने भागते हुए बदमाशों की बाइक का नंबर देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिंधीकैंप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस पर पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर पकडा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles