जयपुर। पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल मुजफ्फरनगर की जिला टीम और युवा टीम के दो पदाधिकारियों की नियुक्ति की जिससे हमारे संगठन को मजबूती मिली । आज जिला अध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने जगदीश मोदी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त पत्र देकर सम्मानित करते हुए अपनी जिला टीम को बढ़ाने का काम किया । उधर वीशू वर्मा युवा नगर अध्यक्ष ने भी सजल वर्मा को युवा नगर महामंत्री के पद पर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संजय वर्मा प्रदेश मंडल अध्यक्ष ने जगदीश मोदी जी व सजल वर्मा को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
गोपाल वर्मा ने दोनों पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गोपाल वर्मा ने कहां बहुत जल्दी ही पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल मुजफ्फरनगर जिले में अपना परचम लहराने का काम करेगा । जिस तरह हर व्यापारी मैं संगठन में शामिल होने का उत्साह हो रहा है । उसे देखकर पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल मुजफ्फरनगर जल्दी ही जिले में अपना नाम रोशन करेगा।
आज के कार्यक्रम में शामिल गोपाल वर्मा जीएमबी ज्वेलर्स , संजय वर्मा प्रदेश मंडल अध्यक्ष, हिमांशु वर्मा जिला अध्यक्ष, उज्जवल वर्मा नगर अध्यक्ष, वीशू वर्मा युवा नगर अध्यक्ष, सजल वर्मा युवा महामंत्री, नीटू वर्मा, वंश वर्मा, अंकित कौशिक, अमित कुमार, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।