April 25, 2025, 11:40 am
spot_imgspot_img

भौम पुष्य पर गणेश मंदिरों में गणेशजी का हुआ पुष्य अभिषेक

जयपुर। भौम पुष्य नक्षत्र में मंगलवार को छोटी काशी के सभी गणेश मंदिरों में प्रथम पूज्य गणेश जी का पुष्य अभिषेक किया गया। कहीं पंचामृत अभिषेक हुआ तो कहीं दुग्धाभिषेक। जयपुर की स्थापना के समय के गढ़ गणेश मंदिर में महंत प्रदीप औदीच्य के सान्निध्य में बालरूप गणेशजी का पांच किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया।

अभिषेक के बाद नवीन पोशाक धारण कराकर फूलों से मनोरम श्रृंगार कर अथर्वशीर्ष मंत्रोच्चार के साथ 1008 मोदक अर्पित किए गए। गढ़ गणेश मंदिर के ही बड़ी चौपड़ स्थित ध्वजाधीश गणेश जी मंदिर में पार्थ मेहता और आनंद मेहता ने पुष्याभिषेक कर श्रृंगार किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मोदक का भोग लगाया।

मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में महंत पं.कैलाश शर्मा के सान्निध्य में प्रथम पूज्य गणेशजी महाराज का पंचामृत अभिषेक किया गया। 151 किलो दूध, 21 किलो दही, सवा पांच किलो घी, 21 किलो बूरा, शहद से बनाए गए पंचामृत अभिषेक के अलावा केवड़ा जल, गुलाब जल, केवड़ा इत्र एवं गुलाब इत्र से भी अभिषेक किया गया।

सबसे पहले और सबसे आखिर में गंगाजल से शुद्ध स्नान किया गया। अथर्वशीर्ष मंत्रोच्चार के साथ गणपति सहस्त्रनाम के 1008 मोदक अर्पित किए गए। भगवान श्री गणेश जी महाराज नवीन पोशाक धारण कराकर फूल बंगले में विराजमान किया गया। खीर का विशेष भोग लगाया गया। अभिषेक के बाद भक्तों को रक्षा सूत्र निशुल्क वितरित किए गए।

श्री नहर के गणेशजी मंदिर में मंगल – पुष्य पर हुए अनेक धार्मिक अनुष्ठान

ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में मंगलवार को मंगल – पुष्य पर अनेक धार्मिक अनुष्ठान हुए। युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सानिध्य में प्रातः 7.15 पर नियमित आरती कर श्री गणपति अथर्वशीर्ष व ऋग्वेदोक्त गणपति मात्रिका के पठन किये गए।

तत्पश्चात प्रातः प्रभु को दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक किया गया एवं दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे के मध्य गणपति को मोदक भोग अर्पित कर शयन करवाया गया। प्रभु गणपति की सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से की गई तथा रात्रि 12 बजे शयन आरती हुई। इस अवसर पर मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि दायक व विघ्न निवारक रक्षा सूत्र वितरित किए गए ।

परकोटा गणेश प्रथम पूज्य को मोदक किए अर्पित

चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में पुष्य नक्षत्र पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुए । प्रथम पूज्य का 101 किलो दूध और पंचामृत से भगवान गणेश का अभिषेक किया महंत अमित शर्मा के सान्निध्य में गणेश जी का पंचामृत से अभिषेक किया अभिषेक के बाद गणेश जी को सिंदूर का चोला चढ़ा कर नवीन पोशाक धारण कराई । गणपति अथर्वशीर्ष और गणपति अष्टोत्तर नामावली के मंत्रों के साथ गणेश जी को मोदक अर्पित किए । भक्तों को लक्ष्मी स्वरूप हल्दी की गांठ और सुपारी का वितरण किया गया ।

सामूहिक रूप से गणपति अथर्वशीर्ष व अष्टोत्तर नामावली का पाठ कर गणेश जी को दूर्वा अर्पित की। इसके अलावा सूरजपोल स्थित सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं ने दुग्धाभिषेक कर मोदकों का भोग लगाया। दिल्ली रोड स्थित आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश आश्रम मंदिर, चौड़ा रास्ता स्थित काले गणेश जी, आगरा रोड स्थित गंगोत्री गणेश मंदिर, झोटवाड़ा के गणेश मंदिर सहित छोटीकाशी के अन्य सभी गणेश मंदिरों में भी मंगलवार को पुष्याभिषेक किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles