जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में दो कारों में सवार होकर आए बदमाश एक युवक को अगवा कर ले गए। आरोपी उसे अगवा कर सुनसान स्थान पर ले गए और मारपीट कर युवक से रुपयों की मांग की। युवक किसी तरह उनकी चंगुल से निकलकर भागा और पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार गांधी पथ पश्चिम भांकरोटा निवासी विजय सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि पीडित किसी काम से माचवा गया था वहां पर एक स्वीफ्ट कार आकर रुकी। आरोपी युवक पीडित से बातचीत करने लगे इसी दौरान एक स्कार्पियों कार भी आकर रुकी। सभी ने मिलकर उसे जबरन कार में पटक लिया और उसे सुनसान स्थान पर ले गए। आरोपियों ने उससे मारपीट की और फिरौती की मांग की। पीडित किसी तरह आरोपियों की चंगुल से निकलकर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। घटना 10 फरवरी की शाम 6 से रात 11 के बीच की है।