जयपुर। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान शुक्र कई राशियों की किस्मत चमकाने वाले है। शुक्र एक अप्रैल 2025 तक इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं। शुक्र के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में रहने से तीन राशियों को वैवाहिक जीवन, नौकरी और निवेश में मनचाहे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, साथ ही इनके जीवन में भी कुछ खास बदलाव आ सकते हैं।
ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र सांसारिक सुख, धन, वैभव और प्रेम के कारक ग्रह है, उनके प्रभाव से जातक के सुख-सौभाग्य मे वृद्धि होती हैं। कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होने पर जातक का आत्मविश्वास ऊंचा होता है और उसे व्यापार-व्यवसाय में खूब पैसा मिलता है। ज्योतिषियों के मुताबिक शुक्र जब भी राशि या नक्षत्र परिवर्तन करते तो न केवल व्यक्ति के जीवन बल्कि देश-दुनिया में भी इसका प्रभाव देखने को मिलता है।
इन राशियों को होगा खास लाभ:
वृषभ राशि:-
शुक्र के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में रहने से वृषभ राशि के लोगों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। परिवार में आपका प्रभाव बढ़ेगा। जीवनसाथी से रिश्ता मजबूत होगा। शुक्र के प्रभाव से आपकी स्वास्थ्य समस्याएं समाप्त हो सकती हैं। भाग्य का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होने से तरक्की की अड़चनें समाप्त होंगी। जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। भौतिक सुख-सुविधा, वाहन और मकान का सुख प्राप्त होगा।
कर्क राशि:-
कर्क राशि के लिए यह समय कल्याणकारी साबित हो सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जीवन में किसी खास के आने से सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिलेगी। इस समय निवेश करने से दुकानदारों को अच्छा लाभ होगा। लाभदायक योजना से जुडऩे का मौका भी मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय बेहद शुभ है। आपके आय के अवसरों में वृद्धि होगी।
मीन राशि:-
ज्योतिष गणना के अनुसार शुक्र के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में रहने पर इस राशि के लोगों को लाभ हो सकता है। आपको व्यापार को बढ़ाने के कई अवसर मिल सकते हैं। समाज में किसी सम्मान की प्राप्ति के योग है। आपके सितारे बता रहे हैं कि आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है। करियर में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। शुक्र के प्रभाव से किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होगी।