जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर चौकी टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारम्भिक शिक्षा) के प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार गोयल को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी धौलपुर चौकी टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी प्राइवेट स्कूल को शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट करने की एवज में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारम्भिक शिक्षा) का प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार गोयल दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी धौलपुर चौकी के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार गोयल को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।