March 14, 2025, 9:53 pm
spot_imgspot_img

फर्जी फर्म बना व्यापारी से मंगवाया 10 लाख रुपए कीमत का बाजरा

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की थाना सांभर लेक पुलिस ने अनाज की खरीद फरोख्त के लिए फर्जी फर्म तैयार कर सांभरलेक के व्यापारियों के साथ धोखाधडी कर करीब 10 लाख कीमत के 02 ट्रक बाजरा की ठगी करने वाले अभियुक्त मोहन लाल गुर्जर उर्फ कैलाश भाई पुत्र बन्नाराम उर्फ वनाराम उम्र 40 साल निवासी डीडवाना थाना आमेट जिला राजसमंद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उप-महानिरीक्षक (सह पुलिस अधीक्षक) जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया कि अभियुक्त करीब 05 साल से नाम बदल कर राज्य से बाहर गुजरात के सूरत व अहमदाबाद में फरारी काट रहा था। जिसे सांभर लेक थाना पुलिस की विशेष टीम ने आसूचना संकलन व तकनीकी मदद से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा सांभरलेक, बानसूर, शाहपुरा व बगरू मे भी वारदात की जा चुकी है।

एसपी शर्मा ने बताया कि सांभरलेक के एक व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी मोहनलाल उर्फ कैलाश गुर्जर ने उससे बाजरे की खरीद के लिये भाव तय कर अपनी फर्म में बाजरे के दो ट्रक मंगवा लिये, डिलीवरी के बाद अपनी फर्म को बंद कर फरार हो गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी की तलाश में पुलिस ने हर संभावित स्थानों पर दबिश भी दी।

लंबे समय करीब 05 साल से फरार नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा के निर्देशन व सीओ अनुपम मिश्रा के सुपरविजन एवं एसएचओ राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना सांभरलेक से एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता ली जाकर एवं आसूचना संकलन कर करीबन 05 साल से फरार अभियुक्त मोहन लाल उर्फ कैलाश भाई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ राजेंद्र कुमार सहित हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, रमेश कुमार, बलवीर सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश व गजानन्द शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles