जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,जो सवा साल से फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि बिदायंका थाना पुलिस ने ग्राम सेवक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी मामले में फरार चल रहे दिनेश कुमार निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जो बिंदायका थाने में 13 दिसम्बर 2023 में दर्ज हुए मामले में फरार चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपित काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है और जो गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में अपनी छुपा कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में सुरेश नेहरा निवासी बिदायंका को गिरफ्तार कर चुकी है।
थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित ने प्रभुदयाल जाट के बेटे को ग्राम सेवक की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया था।