जयपुर। करधनी थाना इलाके में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने शादी समारोह से लौट रहे एक पंडित से मारपीट लूटपाट कर फरार हो गए। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों ने स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर पहले पंडित को स्कूटी सहित रोड पर गिरा दिया और फिर डंडों से ताबड़तोड़ वारकर नगदी-मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस फुटेज के आधार पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात निवारू रोड झोटवाड़ा निवासी सुभाष (40) के साथ हुई। वह पंडिताई का काम करते है। जो शनिवार रात को गोविंदपुरा में दोस्त की बहन की शादी कराने के लिए गए थे।
शादी करवाकर शनिवार -रविवार की मध्यरात्रि को स्कूटी से गोकुलपुरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान कृष्णा कुंज के सामने वाली गली में जाते समय पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही सड़क पर गिर गए। स्कॉर्पियो से उतरे चार-पांच बदमाशों ने डंडों से सुभाष पर हमला कर दिया। डंडों से ताबड़तोड़ वार कर मारपीट की।
जेब में रखा उनका मोबाइल, स्कूटी की चाबी व बैग छीनकर बदमाश वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी। पुलिस सूचना पर तुरंत नाकाबंदी करवाई, लेकिन स्कॉर्पियो सवार बदमाशों का सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फुटेज में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की करतूत कैद मिली। जहां फुटेज में स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर बदमाशों ने सुभाष को स्कूटी सहित नीचे गिराया। डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर महज 40 सेकेंड में लूट की वारदात कर फरार हो गए।
पीड़ित सुभाष ने पुलिस को बताया कि बैग में करीब 30 हजार रुपए रखे थे। मोबाइल छीनने के साथ ही बदमाश भागते से समय स्कूटी में लगी चाबी भी निकाल ले गए। मारपीट के चलते उनके हाथ-पैर में चोट आई है। एक हाथ में माइनर फ्रेक्चर भी है। पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों को ढूंढ रही है।