जयपुर। राजधानी जयपुर में चोरों ने तीन सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार अभिनंदन विहार निवासी शशांक शेखर ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह 14 फरवरी की शाम पौने आठ बजे परिवार के साथ बाजार खरीददारी करने गया था पीछे से चोर उसके फ्लेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां से सोने का गले का हार, तीन कानों के झुमके, तीन चांदी की अंगूठियां और 40 हजार रुपए ले गए। घटना का पता उन्हें रात को करीब 10 बजे लौटने पर लगा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दूसरी घटना में माचवा निवासी पुरूषोत्तम लाल जैन ने बिंदायका थाने में मामला दर्ज करवाया कि 15 फरवरी को वह परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां पर शादी में गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मकान से दो सिलेण्डर, टीवी, तीन हजार रुपए, दो सोने की रिंग, चांदी की पायजेब, सोने का हार सहित अन्य सामान ले गए।
घटना का पता पीडित को वापस लौटने पर लगा। इस पर पीडित ने पुलिस को सूचना दी। तीसरी घटना में अग्रवाल फार्म निवासी कौस्तुभ ने शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज करवाया कि चोर उसके घर का ताला तोड़कर 10 से 15 हजार रुपए ले गए। घटना 12 फरवरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।