जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके सरकारी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार संतोष नगर मानसरोवर निवासी कुमारपाल सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसके साले को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उससे रोहित कुमार और नीतू ने उससे पांच लाख रुपए ले लिए।
आरोपियों ने यह राशि जवाहर सर्किल स्थित सरस डेयरी पर ली थी। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसके साले को नौकरी नहीं लगवाई। आरोपियों ने रुपए मांगने पर पहले तो आनाकानी की और फिर आरोपी उसे धमकाने लगे। इससे परेशान होकर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।